दिल्ली
एलन मस्क को गडकरी की नसीहत- टेस्ला की कारें यहाँ बनाइए, चीन से लाकर मत बेचिए
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि टेस्ला अपनी कारें भारत में बना कर बेच और एक्सपोर्ट कर सकती है लेकिन उसे यहाँ चीन से लाकर कार बेचने की इजाज़त नहीं होगी.
नई दिल्ली में मंगलवार को रायसीना डायलॉग्स 2022 में उन्होंने कहा कि चीन में ”कारें बनाना और यहाँ बेचना ठीक नहीं है.
दरअसल पिछले कुछ वक्त से टेस्ला के भारत आने की खबरें हैं. हालांकि टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा है भारत उन देशों में शामिल हैं जहां टैरिफ दरें काफ़ी ज़्यादा हैं.
टेस्ला को पिछले अगस्त में भारत में चार मॉडलों की कारें बनाने और आयात करने की इजाज़त मिल चुकी है. टेस्ला अमेरिका और चीन में अपनी कारें बनाती है. जर्मनी में प्लांट लगाने के लिए उसे फ़ाइनल अप्रूवल का इंतज़ार है.