बिहार और यूपी के ग़ुस्साए छात्रों से राहुल गांधी ने की है अपील
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने रेलवे भर्ती की परीक्षा के नतीजे को लेकर नाराज़ छात्रों से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता न अपनाएँ. बिहार और उत्तर प्रदेश के छात्र रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB-NTPC)परीक्षा के नतीज़े में कथित गड़बड़ी से बहुत नाराज़ हैं. इनका आरोप है कि इन भर्तियों में धांधली और लापरवाही हुई है और अयोग्य लोगों को भर्ती कराने के प्रयास हो रहे हैं. बिहार में कई रेलवे स्टेशनों पर छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर छात्रों से कहा है कि वे भाजपा सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ सत्य के पक्ष में उनके साथ हैं. लेकिन हिंसा का रास्ता हमारा रास्ता नहीं हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- #Students, आप देश की व अपने परिवार की उम्मीद हैं. भाजपा सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़, सत्य के पक्ष में मैं आपके साथ हूँ और रहूँगा लेकिन हिंसा हमारा रास्ता नहीं है. अहिंसक विरोध से स्वतंत्रता ले सकते हैं तो अपना अधिकार क्यों नहीं?
Students can submit their grievances before the committee till February 16. The committee will examine the grievances and submit its recommendations before March 4: Railway Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/FFTcwlxIvD
— ANI (@ANI) January 26, 2022
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके छात्रों से हिंसा का रास्ता न अपनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि छात्रों की शिकायत उन तक पहुँच गई है और उनकी समस्याएँ जल्द ही सुलझा ली जाएँगी. रेलवे ने जाँच के लिए एक समिति भी बनाई है.