कांग्रेस के विरोध मार्च के साथ ईडी दफ़्तर पहुँचे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी साथ
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ़्तर पहुँच गए हैं. राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी हैं.
राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने सोमवार को बुलाया था.
वहीं, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में ईडी दफ़्तर तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं. मार्च में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं.
राहुल गांधी की पेशी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ”आज देश में जो हो रहा है हम उसके ख़िलाफ़ विरोध कर रहे हैं. पीएम को देश को संदेश देना चाहिए कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगा.”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू और बैंगलुरू में भी बीजेपी के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं.
नेशनल हेराल्ड के स्वामित्व वाली कांग्रेस प्रायोजित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं, जिनकी जांच हो रही है. इसमें नौ महीने पहले मनी लॉन्ड्रिंग क़ानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.