राहुल गांधी ने कहा- भारत बहुत कुछ श्रीलंका जैसा दिखता है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालात को श्रीलंका की तरह बताया है. इसे लेकर उन्होंने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
ट्विटर पर उन्होंने कई ग्राफ़ की सहायता से मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- लोगों को भटकाने से तथ्य नहीं बदल जाएँगे. भारत बहुत कुछ श्रीलंका जैसा दिखता है.
अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने तीन आधारों- बेरोज़गारी, पेट्रोल के दाम और सांप्रदायिक हिंसा पर भारत की तुलना श्रीलंका से की है.
मालूम हो कि पिछले कई हफ़्तों में भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका के आर्थिक हालात बद से बदतर हो गए हैं. महंगाई से परेशान इस देश में स्थानीय मुद्रा की असल क़ीमत काफ़ी कम हो गई है.
ईंधन और खाने पीने के सामानों की भी काफ़ी क़िल्लत चल रही है. इसके विरोध में पूरे देश में हफ़्तों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है.
ऐसे हालात में प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को इस्तीफ़ा देना पड़ा. उससे पहले कैबिनेट ने भी इस्तीफ़ा दे दिया था. लेकिन अभी भी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है..