दिल्ली
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष और राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी ने शनिवार सुबह दिल्ली में वीर भूमि पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस नेता पी चितंबरम और सचिन पायलट ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को एक बम धमाके में हत्या कर दी गई थी.
उन्होंने 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री का पद संभाला था. वो 40 साल की उम्र में भारत के सबसे नौजवान प्रधानमंत्री बने थे.