सिद्धू मूसेवाला: AAP MLA का विरोध, अब सीएम भगवंत मान पहुँचे मूसेवाला के घर
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान उनके परिजनों से मिलने उनके गांव मूसे पहुंचे हैं.
सिंगर की सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद रविवार को उनकी हत्या कर दी गई. मूसेवाला कांग्रेस के नेता भी थे.
भगवंत मान के दौरे से पहले ही भारी संख्या में मूसावाला के समर्थक उनके आवास पर जुट गए हैं. ये लोग मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध कर रहे हैं.
हालात को देखते हुए यहां भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बनावली को गुस्साए लोगों ने दरवाजे से ही लौटा दिया.
मनसा के ज़िला आयुक्त जसप्रीत सिंह का कहना है कि परिवार पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है और वे कह रहे हैं कि वे सीएम से मिलेंगे.
रविवार को पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चली हैं जिसके बाद उनकी मौत हो गई है.उनकी हत्या की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई नाम के ग्रुप ने ली है.