भगवंत मान आज बनेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री, भगत सिंह के गांव में लेंगे शपथ
आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान आज पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.
भगवंत मान का शपथ ग्रहण समारोह पंजाब के नवांशहर में भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में होगा.
ऐसी रिपोर्टें हैं कि इस समारोह में किसी वीआईपी को न्योता नहीं दिया गया है. आम लोगों से इस समारोह में शामिल होने की अपील की गई है. हालांकि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
वहीं, पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी शपथ दिलाने के लिए खटकर कलां पहुंच गए हैं.
भगवंत मान ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए पुरुषों से पीली पगड़ी और महिलाओं से पीली शॉल पहनकर आने की अपील की है. भगत सिंह की पीली पगड़ी को ध्यान में रखकर ये अपील की गई है. भगवंत मान खुद भी पीली पगड़ी पहनते हैं.
पंजबा चुनाव में बड़ी जीत
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ जीत मिली थी.
पार्टी को पंजाब की 117 सीटों में से 92 सीटें हासिल हुई थीं. वहीं, कांग्रेस को 18, बीजेपी को 2 और अकाली दल को 3 सीटें मिली थीं.
भगवंत मान धुरी सीट से विधायक हैं. यहां से उन्होंने कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी को हराया है.
इसे पार्टी की एतिहासिक जीत बताया गया क्योंकि इसमें कांग्रेस और अकाली दल जैसी पंजाब की प्रमुख पार्टियां हाशिये पर आ गईं.
कई दिग्गज नेता अपने गढ़ से चुनाव हार गए. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने अपनी सीटें गवां दीं.