दिल्ली
हर्षवर्धन ने नाराज़ होकर कहा- संसद सदस्यों के लिए सीट तक नहीं रखी है
हर्षवर्धन बीजेपी के सीनियर नेता हैं. वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार से लेकर नरेंद्र मोदी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री थे. कोरोना महामारी के दौरान हर्षवर्धन की आलोचना स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर हुई थी. लेकिन गुरुवार को वह अपनी नाराज़गी के कारण चर्चा में हैं.
हर्षवर्धन दिल्ली के नए एलजी विनय कुमार सक्सेना के शपथ ग्रहण में शामिल होने गए थे लेकिन सीट नहीं मिलने के कारण नाराज़ होकर चले गए. उपराज्यपाल के शपथग्रहण से पहले ही ग़ुस्से में जाते हुए हर्षवर्धन ने कहा, ”संसद सदस्यों के लिए इन्होंने सीट नहीं रखी हुई है.” इतना कहकर हर्षवर्धन अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गए.