रूस को लेकर भारत के रवैये पर क्या बोला अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर “अस्थिर” प्रतिक्रिया देने वाला भारत अमेरिका के सहयोगी देशों के बीच एक अपवाद है.
एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण पर भारत ने “अस्थिर” प्रतिक्रिया दी है और ऐसा करने वाला वो अमेरिका के सहयोगियों के बीच एक अलग देश है.
इसके अलावा बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ख़िलाफ़ संयुक्त मोर्चे के लिए नेटो, यूरोपीय संघ और प्रमुख एशियाई भागीदारों सहित अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन की सराहना की.
यूक्रेन पर रूस के हमले को देखते हुए पश्चिमी देशों ने रूस पर व्यापारिक और आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं और माना जा रहा है कि आने वाले दिनें में ये प्रतिबंध और कड़े हो सकते हैं.
क्वॉड समूह के साथी सदस्यों- ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के विपरीत भारत ने रूस से तेल ख़रीदना जारी रखा है. इसके अलावा भारत संयुक्त राष्ट्र में रूस की निंदा करने वाले प्रस्ताव में भी शामिल नहीं हुआ था.
वॉशिंगटन में अमेरिकी व्यापार जगत के नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा कि “पूरे नेटो और प्रशांत क्षेत्र में एक संयुक्त मोर्चा है.”
उन्होंने कहा कि क्वॉड देशों में भारत की प्रतिक्रिया कुछ हद तक अस्थिर रही है जो एक अपवाद है, लेकिन जापान और ऑस्ट्रेलिया इस पर बेहद मज़बूत नज़र आ रहे हैं.