उज्ज्वला गैस योजना में सब्सिडी, पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में कमी पर क्या बोले पीएम मोदी
पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में कमी के एलान के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों के लिए 200 रुपये की सब्सिडी का एलान किया है.
निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस साल 12 सिलिंडरों तक के लिए उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थी इस सब्सिडी का लाभ ले सकेंगे. नौ करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठाते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एलान के बाद कहा है कि लोग हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर हैं.
उन्होंने कहा, “आज का फ़ैसला ख़ासकर पेट्रोल और डीज़ल में महत्वपूर्ण कमी से अलग-अलग सेक्टरों पर इसका सकारात्मक असर होगा. इससे हमारे नागरिकों को राहत मिलेगी. उनकी उनकी ज़िंदगी और आसान होगी.”
उज्ज्वला योजना को लेकर उन्होंने कहा कि “उज्ज्वला योजना ने करोड़ों भारतीयों की मदद की है, ख़ासकर महिलाओं की. उज्ज्वला सब्सिडी पर आज के फ़ैसले से परिवारों के बजट को बड़ी राहत मिलेगी.”