वाइब्रेंट गुजरात समिट टलने के चलते नेपाली पीएम देउबा की भारत यात्रा रद्द.
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ के टलने के चलते रद्द हो गई है.
इससे पहले गुरुवार को एलान किया गया था कि भारत और गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वाइब्रेंट गुजरात समिट को टाल दिया गया है.
इस सम्मेलन को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी यानी सोमवार को उद्घाटन करने वाले थे. इस सम्मेलन में शामिल होने और भारत के साथ वार्ता के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा भारत आ रहे थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाली पीएम रविवार को चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचने वाले थे. पीएम देउबा गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाक़ात का कार्यक्रम था. उसके बाद राजधानी दिल्ली में दोनों देशों के बीच एक द्विपक्षीय वार्ता होनी थी.
मालूम हो कि पिछले साल नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद शेर बहादुर देउबा को दिसंबर में ग्लासगो जलवायु सम्मेलन में शामिल होने के दौरान भारतीय पीएम ने भारत के दौरे पर आने का न्यौता दिया था.