बस्तर
मुख्यमंत्री शुक्रवार को करेंगे भानपुरी में भेंट-मुलाकात..
जगदलपुर, 19 मई। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण में बस्तर संभाग की विधानसभाओं के भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भानपुरी में चौपाल लगाकर जनता से भेंट मुलाकात करेंगे।
वे यहां समाज प्रमुखों से मुलाकात करने के साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण करेंगे। वे शुक्रवार को ही नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर और कोंडागांव जिले के मर्दापाल में भी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।