नई दिल्ली
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के घर-दफ़्तर पर सीबीआई की छापेमारी
कांग्रेस नेता और सांसद कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर सीबीआई ने सोमवार को छापेमारी की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के अनुसार ये छापेमारी कार्ति चिदंबरम से जुड़े पहले से चल रहे एक मामले में की जा रही है.
जानकारी के अनुसार ये छापेमारी कार्ति के घर और दफ़्तर में की जा रही है.
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने भी छापेमारी को लेकर तंज भरा ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा है, “मैं गिनती भूल गया हूं कि ये कितनी बार हुआ. ये रिकॉर्ड होगा.”