विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद क्या बोले राकेश टिकैत
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जनता का फ़ैसला सर्वोपरि है.
उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड की नई सरकारें किसानों और मज़दूरों के लिए काम करेंगी.
उन्होंने ट्वीट किया, “लोकतंत्र के महापर्व में जनता का फ़ैसला सर्वोपरि होता है. किसान आंदोलन ने अपना असर दिखा दिया. हम आशा करते हैं कि जो भी सरकारें बनी हैं, वे सभी अपने-अपने राज्यों में किसानों-मज़दूरों के उत्थान के लिए कार्य करेंगी. सभी को जीत की बधाई.”
गुरुवार को पांच राज्यों के नतीजों में चार राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल की है और आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकार बनाई है.
राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. बीकेयू संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा रही है जिसमें कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ 13 महीनों तक दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था.
लेकिन, मोदी सरकार ने बाद में ये तीनों कृषि क़ानून वापस ले लिए थे.
चुनावों की घोषणा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के बीजेपी के ख़िलाफ़ अभियान चलाया था.
किसान नेताओं ने बीजेपी पर किसान विरोधी नीतियां बनाने का आरोप लगाया था. उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार और लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया था