35 यूट्यूब चैनलों को भारत में ब्लॉक करने के निर्देश.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईटी एक्ट के तहत पाकिस्तान से संचालित होने वाले 35 यूट्यूब चैनल, दो वेबसाइट समेत कुछ इंस्टग्राम अकाउंट और फ़ेसबुक अकाउंट को भारत में ब्लॉक करने के निर्देश जारी किये हैं.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी भारत विरोध प्रोपेगैंडा फैला रहे थे.
उन्होंने कहा, “अब जब से यह प्रक्रिया शुरू हुई है तो ऐसे अधिक से अधिक चैनल ब्लॉक किए गए.”
उन्होंने मीडिया से लोगों तक यह संदेश पहुंचाने के लिए भी कहा कि अगर लोग ऐसे चैनल के बारे में जानते हों तो उसके बारे में बताएं ताकि उन चैनलों पर कार्रवाई की जा सके.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इन सभी चैनल्स के ज़रिए भारत विरोधी प्रोपेगैंडा और फ़र्ज़ी ख़बरें प्रसारित की जा रही थी जैसे, भारतीय सशस्त्र बल के ख़िलाफ़,जम्मू और कश्मीर से जुड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें और अलगाववादी विचारें वाली ख़बरें.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक़, इनमें से कुछ यूट्यूब चैनल पाकिस्तानी टीवी समाचार चैनलों के एंकरों द्वारा संचालित किए जा रहे थे.
इनमें अपनी दुनिया नेटवर्क के 14 यूट्यूब चैनल, तल्हा फ़िल्मस के 13 यूट्यूब चैनल शामिल हैं.
दी गयी जानकारी के मुताबिक़, ये चैनल्स पाकिस्तान से संचालित हो रहे थे और इनके कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.2 करोड़ से अधिक थी. इनके वीडियो पर 130 करोड़ से अधिक व्यूज़ थे.