गौतम अडानी को राज्यसभा सीट मिलने की ख़बरों पर क्या बोला अडानी समूह

अडानी समूह ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि गौतम अडानी या उनकी पत्नी डॉ. प्रीति अडानी को राज्यसभा भेजा जा सकता है.
राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने हैं.
अडानी समूह ने एक बयान जारी कर राज्यसभा सीट मिलने के इस दावे को गलत बताया है.
बयान में कहा गया है, “हमें ऐसी ख़बरों के बारे में जानकारी मिली है जिनमें दावा किया जा रहा है कि गौतम अडानी या डॉ. प्रीति अडानी को राज्यसभा सीट दी जा सकती है. ये पूरी तरह ग़लत ख़बरें हैं, जो हमेशा तब आती हैं जब राज्यसभा सीटें खाली होती हैं.”
“ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग अपने हित के लिए हमारा नाम इस तरह की अटकलों से भरी ख़बरों में इस्तेमाल कर रहे हैं. गौतम अडानी, प्रीति अडानी और अडानी परिवार के किसी अन्य सदस्य की भी राजनीति में करियर बनाने या किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने में रुचि नहीं है.”