अब इसने उड़ाई पुलिस की नींद !
बस्तर,14 मई। जगदलपुर शहर के थाने में आए एक शिकायत से पुलिस को समझ नहीं आ रहा है कि मामले का निपटारा कैसे करे? शिकायत पुलिस के लिए नक्सलियों को ढूंढने से भी बड़ी चुनौती साबित हो रही है.
जगदलपुर शहर में थाना प्रभारी समेत स्टाफ के होश उड़े हुए हैं. मामला पुलिस थाने में हुई एक शिकायत का है. शिकायत पुलिस के लिए नक्सलियों को ढूंढने से भी बड़ी चुनौती साबित हो रही है. दरअसल, पुलिस के जवानों को आसमान में उड़ते हजारों परिंदों में से मालिक को धोखा देकर उड़न छू होनेवाले ‘दगाबाज तोते’ को पहचानना है. जानकारी के मुताबिक एक फरियादी ने कोतवाली थाने में पालतू दगाबाज तोते की खोज निकालने की कोतवाली टीआई से गुहार लगाई है. अब पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है कि आसमान में उड़ते हजारों परिंदों में से फरियादी का तोता कैसे पहचाने और कैसे खोजबीन कर मालिक के सुपुर्द करे.