पुराने बस स्टैंड के व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स के दुकानों के आबंटन में विलम्ब पर कलेक्टर श्री बंसल ने जताई नाराजगी
काम्पलेक्स में संभाग स्तरीय सी मार्ट बनाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
जगदलपुर,26 मार्च। पुराने बस स्टैंड के निकट शहर के मुख्य स्थल में निगम द्वारा बनाए गए व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में दुकानों के आबंटन में विलम्ब पर कलेक्टर रजत बंसल ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए दुकानों का शीघ्र आबंटन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम आयुक्त प्रेम पटेल को परिसर की साफ़ सफ़ाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास,लोक निर्माण के कार्यपालन अभियंता श्री एके सिंह, तहसीलदार श्री पात्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री बंसल ने काम्पलेक्स परिसर में संभाग स्तरीय सी मार्ट स्थापना के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते समय-सीमा में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। सी मार्ट राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रारंभ की गई योजना है