राष्ट्रीय
भारत में 50 रुपए मंहगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर
तेल कंपनियों ने मंगलवार को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की क़ीमत में 50 रुपए का इज़ाफ़ा किया है.
14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए मंगलवार से 50 रुपए अधिक क़ीमत चुकानी होगी.
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 949.5 रुपए हो गई है, जो इससे पहले 899.50 रुपए थी.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एलपीजी सिलेंडर की क़ीमत बढ़कर 987.5 रुपए हो गई है, वहीं, पटना में इसके लिए 1047.5 रुपए देने होंगे.
कोलकाता में भी नई क़ीमत 976 रुपए हो गई है. इससे पहले इसकी क़ीमत 926 रुपए थी.
इससे पहले आख़िरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 6 अक्तूबर 2021 को बदले थे.