राजनांदगांव
दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पाँच की मौत.

राजनांदगांव, 22 अप्रैल 2022। देर रात एक भीषण कार हादसे में एक कारोबारी की पत्नी और तीन बेटियों के साथ मौत हो गई। घटना राजनांदगांव-खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में सिंगारपुर के पास की है। रात 2 बजे के आसपास कारोबारी सुभाष कोचर, अपनी पत्नी कांति देवी और बेटियों भावना, वृद्धि व पूजा के साथ शादी से लौट रहे थे, तभी कार पुलिया से टकरा गई। इससे कार में आग लग गई और सभी की मौत हो गई। यह परिवार खैरागढ़ में गोलबाजार के पास रहते थे। राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है। फोरेंसिक की टीम को भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।

कार से बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकाला जा सका।