कोंटाछत्तीसगढ़बस्तरसुकमा

बड़ी खबर – सुकमा जिले में आईडी ब्लास्ट… एक पुलिस जवान शहीद.

कोंटा अस्पताल में इलाज़ के दौरान दम तोड़.

सुकमा 09 जून(ARC NEWS) – छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी और दुखद खबर निकल कर आ रही है. लजिले के कोंटा ब्लॉक में  माओवादियों द्वारा लगाए गएप्रेशर आईईडी बम की चपेट में आने से कोंटा ASP आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए हैं. वहीं कोंटा SDOP व थाना प्रभारी घायल हैं.

इस ब्लास्ट पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने क्या बताया

माओवादियों द्वारा 10 जून को किये गए बंद के आव्हान को देखते हुए ASP आकाश राव कोंटा एर्राबोर मार्ग पर गस्त के लिए निकले हुए थे. इसी बीच डोंड्रा के पास प्रेशर आईईडी बम के ऊपर उनका पैंर पड़ गया. और बम ब्लास्ट हो गई. जिससे ASP गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा थाना प्रभारी व जवान भी घायल हो गए है. सभी घायलों को उपचार के लिए कोंटा सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया है. जहां ईलाज के दौरान ASP आकाश राव ने दम तोड़ दिया है. वहीं अन्य घायल प्राथमिक रूप से खतरे से बाहर हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!