पंजाब

भगवंत मान: पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिल सकती हैं 100 सीटें

पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान ने गुरुवार को होने वाली मतगणना से पहले कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में सौ सीटें भी जीत सकती है.

मतदान के बाद हुए एग्ज़िट पोल में कई न्यूज़ संस्थानों ने पंजाब में आम आदमी पार्टी को बढ़त का अनुमान लगाया है.

कुछ एग्ज़िट पोल्स में पार्टी को नब्बे तक सीटें मिलने का अनुमान है.

उधर, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि वो एग्ज़िट पोल पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और सब को मत पेटियों की गिनती का इंतज़ार करना चाहिए.

भगवंत मान ने आज समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “हमने चुनावों में अस्पतालों, स्कूलों और बिजली की बात की. लोगों ने बाक़ी पार्टियों को रिजेक्ट कर दिया है इसलिए कल हमारे लिए अच्छे नतीजें आएंगे. मैं ज्योतिष नहीं हूँ पर मुझे लगता है कि पंजाब के लोग बदलाव चाहते हैं. हमें 80 से अधिक सीटें मिलेंगी. सौ भी मिल सकती हैं.”

पंजाब विधान सभा में 117 सीटें हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!