छत्तीसगढ़
CGBSE 10th Board Exam 2022 : छत्तीसगढ़ में आज से दसवीं बोर्ड की परीक्षा
रायपुर,3 मार्च : छत्तीसगढ़ में आज से दसवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. 2 साल बाद विद्यार्थी ऑफलाइन मोड में परीक्षा दिला रहे हैं. दसवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 3लाख 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. आज दसवीं की हिंदी विषय की परीक्षा है. एग्जाम के लिए प्रदेश भर में कुल 6740 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार एग्जाम सेंटर इन हाउस रखा गया है. यानी छात्र जिस स्कूल में पढ़ते हैं. उसी स्कूल में एग्जाम होगा.
सुबह 9 बजे से 12:15 तक परीक्षा के समय
दो साल बाद ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित हो रही है. ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल के तहत बैठक व्यवस्था रखी गई है. यह बोर्ड परीक्षा सुबह 9:00 से दोपहर 12:15 तक आयोजित की गई है. सुबह 9 बजे परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में पहुंचेंगे. 9:05 पर आंसर शीट मिलेगी. 9:10 बजे परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र बांटे जाएंगे.