डीए बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रही सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को खत्म हो गई। अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे से चर्चा के बाद काम पर लौटने का फैसला लिया है।
सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारी-कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की थी। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने उन्हें चर्चा के लिए बुलाया, और सीएम की बात मानने का आग्रह किया। इसके बाद फेडरेशन ने काम पर लौटने का फैसला लिया।