रायपुर, 20 जनवरी। आज शाम तक मैच की टिकिट,
वीआईपी पास को लेकर मारामारी मची हुई थी और अब
पार्किंग पास के लिए हर किसी को चाहिए स्टेडियम के
पास ही बी – एनक्लोजर का पार्किंग पास। दरअसल इस
एक पार्किंग एरिया के अलावा सभी पार्किंग एरिया स्टेडियम
से ढाई से तीन किलोमीटर दूर बनाए गए हैं। वहां गाड़ियां
रख पैदल मार्च करना होगा स्टेडियम के लिए। और आज
कल कुछ दिनचर्या में लोगों के पैदल चलने की आदत छूट
गई है।
सो स्टेडियम पहुंचते पहुंचते पैरों में दर्द शुरू न हो
जाए। पूर्वाह्न तो जोश जोश में चल लेंगे बड़ी मुसीबत तो मैच
खत्म होने के बाद होने वाली है जब तीन किलोमीटर दूर
चलकर कार, बाइक तक पहुंचना पड़ेगा। इसका अहसास
करने वाले तो देश के अन्य स्टेडियमों की पार्किंग का
उदाहरण देकर रायपुर जिला पुलिस प्रशासन और
सीएसीएस को कोस रहे हैं और प्लानिंग में खामियां बता रहे
हैं।
सबसे मजे में वो लोग हैं जिन्होंने घर पर रहकर टीवी पर
देखने का फैसला किया है। वे मैच खत्म होते ही सोने चले
जाएंगे और परसदा जाने वाले सुबह पांच बजे तक ही लौट
पाएंगे।