गरीब वृद्ध की मौत की खबर लगते ही थाना प्रभारी से लेकर सामाजिक संगठन आये आगे, कराया अंतिम संस्कार
जगदलपुर,17 फ़रवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोतीतालाब पारा में रहने वाला एक निर्धन, असहाय जिसका पूरा खर्च मोहल्ले के लोगों के द्वारा किया जा रहा था, आज सुबह उस बीमार युवक की मौत हो गई, घटना के बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मृतक के भाई के पास पैसे भी नही थे, ऐसे में जैसे ही इस बात की जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू से लेकर सामाजिक संगठनों को लगी, उसके लिए हाथ आगे बढ़ गए, जिसके बाद वार्डवासी, सामाजिक संगठन व थाना प्रभारी के आने के बाद उसका अंतिम संस्कार गैस शवदाह गृह में किया गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए मृतक प्रवीण शर्मा 49 वर्ष के छोटे भाई पंकज ने बताया कि मोतीतालाब पारा में रहते है, भाई ने भी शादी नही की और ना ही मैंने, मृतक पहले ऑटो चालक था, लेकिन बाद में ऑटो काम छोड़कर गैरेज में काम करने लगा था, करीब एक माह से उसका स्वास्थ्य खराब चल रहा था, साथ ही उसे पीलिया भी हो गया था, ऐसे में वार्डवासी के द्वारा उसका इलाज से लेकर खाना पीना आदि की व्यवस्था वार्डवासी द्वारा किया जा रहा था, कई बार तो मृतक का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर खून की व्यवस्था भी वार्डवासी द्वारा कराया गया, लेकिन इन सबके बाद भी प्रवीण की जान नही बच सकी, और गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई,।
मौत की जानकारी सोसल मीडिया के माध्यम से शहर में जैसे ही पता चला,सबसे पहले भाजपा नेताओं ने इसकी जानकारी विधायक रेखचंद्र जैन, रेडक्रॉस के अलेक्जेंडर चेरियन ,आयुक्त नगर निगम प्रेम पटेल को दिया गया, वही बात थाना प्रभारी एमन साहू से लेकर सामाजिक संगठन तक पहुँची, जिसके बाद सभी ने मृतक के अंतिम संस्कार का पूरा जिम्मा उठाया, और अंतिम समय तक खड़े रहे, जहां अंतिम संस्कार के बाद मृतक के भाई ने सभी का धन्यवाद दिया की उनकी मदद से भाई का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम के गैस आधारित शवदाह गृह में किया गया,