छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर

महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय का कर्मचारी ,परीक्षा में पास करवाने और नंबर बढ़वाने के नाम से छात्रों से कर रहा है अवैध वसूली – धवल जैन

जगदलपुर,13 मई। शिक्षा के मंदिर में छात्रों से परीक्षा में उत्तीर्ण करवाने और नंबर बढ़वाने का लालच देकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है ,जिसमें विश्वविद्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा छात्रों को फेल होने का भय दिखाकर उसने जमकर वसूली की है , और उक्त कर्मचारी द्वारा लगातार छात्रों पर पैसे के लिए दबाव बनाया जा रहा है जिसका एनएसयूआई कड़ा विरोध करती है और जांच कर कार्रवाई की मांग करती है ।


एनएसयूआई के राष्ट्रीय सह संयोजक धवल जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कर्मचारी पर  सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि उक्त कर्मचारी द्वारा पहले छात्रों को ये प्रलोभन दिया गया कि परीक्षा में वो न केवल उनके नंबर बढ़वा देगा अपितु फेल होने की स्थिति में पास भी करवा देगा ,इस लालच में आकर बड़ी संख्या में छात्रों ने उक्त कर्मचारी को 5 हजार से लेकर 10 हजार तक की राशि नगद  दे दी ।

विश्व विद्यालय के कर्मचारी की हिम्मत इतनी अधिक बढ़ी हुई थी कि उसने उन छात्रों जिनके पास नगद पैसे नहीं थे उसनेऑनलाइन माध्यम से भी ले लिए ।

इसके बाद उक्त कर्मचारी द्वारा छात्रों को फेल होने से बचने के लिए और रकम की मांग की गई परंतु छात्रों के पास पैसे न होने के कारण उन्होंने असहमति जताई इसके बाद भी विश्व विद्यालय के कर्मचारी ने छात्रों को परेशान करना नहीं छोड़ा जिसके बाद छात्रों ने अपनी व्यथा एनएसयूआई के राष्ट्रीय सह संयोजक धवल जैन को बताई ,तो उन्होंने अपने स्तर पर मामले की जांच की तो छात्रों की शिकायत को सही पाया , धवल जैन ने कहा है उनके पास इस बात पुख्ता प्रमाण और दस्तावेज हैं कि उक्त कर्मचारी के द्वारा छात्रों से वसूली की गई है।इसके बाद धवल द्वारा संबंधित कर्मचारी पर दबाव बनाकर बच्चों के पैसे वापस दिलाए।

धवल जैन ने विश्व विद्यालय प्रबंधन से मांग की है कि वो इस विषय की निष्पक्ष जांच कराने के बाद उचित कार्रवाई की जाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!