यूपी में पहले चरण की वोटिंग पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने की मतदाताओं से ये अपील
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान हो रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि पहले मतदान करें, फिर जलपान करें.
उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘’उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान,फिर जलपान!’’
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी यूपी के लोगों से अपील करके हुए ट्वीट किया है कि- ‘’देश को हर डर से आज़ाद करो- बाहर आओ,वोट करो!’’
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे जिसके शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है और सांतवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को चुनाव नतीजे आएंगे.
पहले चरण में राज्य के 11 ज़िलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जिन ज़िलों में वोटिंग हो रही है उनमें मुज़फ़्फ़रनगर,मेरठ,बागपत,गाज़ियाबाद,शामली,हापुड़,गौतमबुद्ध नगर,बुलंदशहर,अलीगढ़,आगरा और मथुरा शामिल हैं.
वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी.
पहले चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं और इसमें लगभग 2.28 करोड़ लोग वोट डालेंगे.