उन्हें सिर्फ़ इटली में रह रही ‘नानी’ की परवाह, राहुल-प्रियंका पर बोले योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहा था, ऐसे वक़्त में पार्टी को सिर्फ़ इन दोनों भाई-बहनों की “इटली में रह रही नानी” की परवाह थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, विधानसभा चुनावों से पहले रविवार को एक सभा में आदित्यनाथ ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा और समाजवादी पार्टी “चाचा-भतीजा पार्टी” बताया.
सीएम ने दावा किया कि यूपी में बीजेपी से पहले आई सरकारों के पास विकास के लिए समय नहीं था. उन्होंने आगे कहा, “सैफ़ई (सपा का गढ़) का विकास ही चाचा-भतीजा पार्टी के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी था. “बहनजी”(मायावती) के लिए अपने भतीजे का विकास ही मायने रखता था.”
सीएम आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा, “जब मुसीबत आई तब भाई-बहन की पार्टी ने देश की परवाह नहीं की, उन्होंने सिर्फ़ इटली में रह रही “नानी” के बारे में सोचा.”
आदित्यनाथ ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी यूपी की सत्ता में आती है तो राज्य में “माफ़िया राज” होगा. जो माफ़िया अभी जेल में बंद हैं, वो बाहर आ जाएंगे.