उत्तरप्रदेश
उत्तर पप्रदेश की गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लडेंगे योगी आदित्यनाथ – बीजेपी
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
शनिवार को हुए एक संवाददाता सम्मेलन में नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने फ़ैसला किया है कि मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे.
वहीं पार्टी नेता अरुण सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से और सरधना से संगीत सोम मैदान में उतरेंगे.
पार्टी ने पहले चरण के चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों और दूसरे चरण के लिए 48 प्रत्याशियों की सूची जारी की है.
कैराना से मृगांका सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं शामली से तेजेंन्द्र सिंह निर्वाल, बागपत से योगेश धामा, गाज़ियाबाद से अतुल गर्ग और मथुरा से श्रीकांत शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.