उत्तरप्रदेश
लखीमपुर में कांग्रेस के ख़िलाफ़ लगे पोस्टर.
उत्तरप्रदेश,12 अक्टूबर। लखनऊ से लखीमपुर के रास्ते में कई सारे पोस्टर लगे हैं जिनमें कुछ सिख समुदाय के लोगों तरफ़ से कांग्रेस पर निशाना साधने वाले संदेश छपे हैं.
एक पोस्टर पर लिखा है- नहीं चाहिए फ़र्ज़ी सहानुभूति. 1984 के दंगों के ज़िम्मेदारों से लखीमपुर के किसानों को सहानुभूति नहीं चाहिए.”
एक अन्य पोस्टर का यह संदेश है, “नहीं चाहिए फ़र्ज़ी सहानुभूति. खून से भरा है दमन तुम्हारा, तुम क्या दोगे साथ हमारा? नहीं चाहिए साथ तुम्हारा.”
यह पोस्टर राज्य सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह के नाम से लगाया गया है.