राष्ट्रीय

कर्नाटक के मंत्री ने कहा- कैम्पस में अल्लाहु अकबर या जयश्री राम के नारे को बढ़ावा नहीं दे सकते

कर्नाटक के प्राइमरी और सेकेंडरी शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने हिजाब विवाद पर कहा है कि कोई भी क़ानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता. उन्होंने कहा कि सरकार किसी को भी नहीं बख़्शेगी. एक दिन पहले ही कर्नाटक के मंडया में कॉलेज की एक लड़की को जयश्री राम का नारा लगाने वालों ने घेर लिया था. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था और इसकी काफ़ी आलोचना हो रही है.

इस मामले पर कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्र लड़की को घेरना नहीं चाहते थे. उन्होंने कहा- जब उस लड़की ने अल्लाहु अकबर का नारा लगाया, उस समय उसके आसपास कोई अन्य छात्र नहीं था. क्या उसे उकसाया गया? हम कैम्पस में अल्लाहु अकबर या जयश्री राम का नारा लगाने को बढ़ावा नहीं दे सकते.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!