राष्ट्रीय
कर्नाटक के मंत्री ने कहा- कैम्पस में अल्लाहु अकबर या जयश्री राम के नारे को बढ़ावा नहीं दे सकते
कर्नाटक के प्राइमरी और सेकेंडरी शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने हिजाब विवाद पर कहा है कि कोई भी क़ानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता. उन्होंने कहा कि सरकार किसी को भी नहीं बख़्शेगी. एक दिन पहले ही कर्नाटक के मंडया में कॉलेज की एक लड़की को जयश्री राम का नारा लगाने वालों ने घेर लिया था. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था और इसकी काफ़ी आलोचना हो रही है.