काशी पहुंचकर अभिभूत हूं : नरेंद्र मोदी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे काशी पहुँचकर अभिभूत हैं. उन्होंने ट्वीट पर अपनी भावनाएँ व्यक्त की हैं. नरेंद्र मोदी वाराणसी में काशी कॉरिडोर का उदघाटन करने वाले हैं, जो 340 करोड़ रुपए की लागत से बना है.
काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2021
कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे।
इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए। pic.twitter.com/iEYUPhzPC6
वाराणसी पहुँचकर नरेंद्र मोदी ने काल भैरव के मंदिर में पूजा की. फिर ललिता घाट गए और गंगा में डुबकी भी लगाई. इस बीच वाराणसी की गलियों से गुज़रते समय स्थानीय लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. लोगों ने उन्हें टोपी भी भेंट की, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार किया. मोदी वाराणसी से सांसद हैं.
PM Narendra Modi takes holy dip in River Ganga at Varanasi pic.twitter.com/yGK9YRTCrO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 13, 2021