किसान आंदोलन स्थगित… पर पीएम मोदी की छवि कैसी बनी ?
संपादकीय,12 दिसंबर। एक साल से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर तीन विवादित कृषि क़ानूनों के विरोध में बैठे किसानों ने फ़िलहाल अपना आंदोलन स्थगित करने का एलान किया है.
केंद्र सरकार ने उनकी पाँच माँगों पर उन्हें लिखित आश्वासन दिया है.
संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि अगले साल जनवरी से हर महीने सरकार के किए वादों और उस दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी.
किसान नेता योगेंद्र यादव ने संयुक्त किसान मोर्चा के फ़ैसले को मीडिया से साझा करते हुए कहा, “किसान ने अपना खोया हुआ आत्मसम्मान हासिल किया है, किसानों ने एकता बनाई है, किसानों ने अपनी राजनैतिक ताक़त का अहसास किया है.”
किसान नेता बलबीर राजेवाल ने कहा, “अहंकारी सरकार को झुकाकर जा रहे हैं. लेकिन यह मोर्चे का अंत नहीं है. हमने इसे स्थगित किया है. 15 जनवरी को फिर संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग होगी, जिसमें आंदोलन की समीक्षा करेंगे.”
दोनों बयानों से साफ़ ज़ाहिर होता है कि किसान नेताओं को अहसास है कि इस आंदोलन ने सरकार को किसानों के आगे झुकने पर मजबूर कर दिया. यही उनके आंदोलन का हासिल है.
हालाँकि किसान नेताओं का दावा ये भी है कि इस आंदोलन में उन्होंने 700 किसान खोए हैं.
लेकिन इस बीच सबसे पड़ा सवाल है कि जिस क़ानून को केंद्र की बीजेपी सरकार अब तक किसानों के हित में बता रही थी, उसे वापस तो ले ही लिया, किसानों की बाक़ी पाँच माँगों पर भी समझौता कर लिया. तो फिर इस एक साल में बीजेपी को हासिल क्या हुआ?
बीजेपी ने क्या पाया है?
कृषि क़ानून वापस ना लेने के पीछे पहले बीजेपी की तरफ़ से कई तरह की दलीलें पेश की जाती रही हैं.
अलग अलग मंचों से बीजेपी के नेताओं ने कभी इन क़ानूनों को किसानों की आय दोगुनी करने से जोड़ा, तो कभी इसके विरोध को विपक्ष का राजनीतिक विरोध क़रार दिया तो कभी इसे केवल पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का आंदोलन बताया.
लेकिन जिस अंदाज़ में क़ानून वापस लिए गए, उसके बाद पंजाब में बीजेपी नेता काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे हैं.
पंजाब बीजेपी के प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने कहा, “जिस तरह से किसान आंदोलन का अंत हुआ है, वो अपने आप में सुखद है. इसके पहले के किसान आंदोलनों का अंत गोलियों से या किसानों को जेल में भर कर ख़त्म किया गया है.”
”हमारी सरकार ने किसानों की माँगे मान कर इस आंदोलन को ख़त्म किया. ऐसा पहली बार हुआ है. इस आंदोलन में खोने-पाने जैसा कुछ नहीं था. जो किया था वो किसानों का हित सोच कर किया था और आगे भी उनके हित में काम करेंगे.”
सुभाष शर्मा कहते हैं, “किसानों में पहले हमें लेकर थोड़ी नाराज़गी थी, कड़वाहट थी. लेकिन जिस अंदाज़ में प्रधानमंत्री ने बिल को वापस लिया, उससे वो दूर हो गई. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जो किसानों की बड़ी पुरानी माँग थी, उसको सुलझाने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है, इससे किसानों का ग़ुस्सा तो ख़त्म हो ही गया है. अब किसानों को जल्द ही बात समझ में आएगी कि बीजेपी ही इकलौती पार्टी है, जो उनका हित चाहती है. बीजेपी को आने वाले चुनाव में फ़ायदा ही होगा.”
बीजेपी को नुक़सान
नुक़सान की बात करें तो इसे दो श्रेणी में बाँटा जा सकता है. आर्थिक नुक़सान और राजनीतिक नुक़सान.
आर्थिक नुक़सान के कुछ आँकड़े तो सरकार ने संसद में ख़ुद ही पेश किए हैं.
विवादित कृषि क़ानून कितने अच्छे हैं- जनता के बीच इसके प्रचार- प्रसार के लिए केंद्र सरकार ने 7 करोड़ 25 लाख रुपए इस साल फ़रवरी तक ख़र्च किए थे. इसके अलावा कृषि मंत्रालय के किसान वेलफ़ेयर विभाग ने भी 67 लाख रुपए तीन प्रमोशनल वीडियो और दो एडुकेशनल वीडियो बनाने में ख़र्च किए हैं. यानी लगभग 8 करोड़ रुपए नए कृषि क़ानून के प्रचार प्रसार में केंद्र सरकार ख़र्च कर चुकी है.
इसके अलावा कई जगहों पर किसानों टोल प्लाज़ा पर धरने पर महीनों बैठे रहे. केंद्र सरकार में सड़क परिवहन मंत्री ने बजट सत्र के दौरान लोकसभा को बताया कि किसान आंदोलन की वजह से कई टोल प्लाज़ पर शुल्क जमा नहीं हो पा रहा है. इससे रोज़ाना 1.8 करोड़ रुपए का नुक़सान हो रहा है. 11 फ़रवरी तक तक़रीबन 150 करोड़ का नुक़सान तो सिर्फ़ टोल प्लाज़ा से हो चुका था.
इसी तरह से कई इलाक़ों में किसानों ने अलग-अलग समय पर रेल यातायात को भी बाधित किया था. पिछले साल के अंत तक किसानों आंदोलन की वजह से रेल मंत्रालय को 2400 करोड़ का नुक़सान हो चुका था.
इसके अलावा कृषि क्षेत्र से जुड़े जानकार बताते हैं कि किसानों को नए क़ानून पर मनाने के लिए केंद्र सरकार ने इस साल ज़रूरत से ज़्यादा गेहूं चावल भी ख़रीदा, जिसकी ज़रूरत नहीं थी. इसे भी कुछ जानकार केंद्र सरकार के ख़ज़ाने को हुआ नुक़सान ही मानते हैं.
लेकिन आर्थिक नुक़सान से ज़्यादा राजनीतिक रूप से बीजेपी ने जो एक साल में खोया है, उसकी चर्चा ज़्यादा हो रही है.
इस एक साल में नए कृषि क़ानून के विरोध में एनडीए के सबसे पुराने दोस्त अकाली दल ने उनका साथ छोड़ दिया. अब तक दोनों पार्टियाँ साथ में ही पंजाब में चुनाव लड़ा करती थीं. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो पंजाब जैसे राज्य में बीजेपी की पकड़ इस क़ानून की वजह से और ढीली पड़ गई.
वरिष्ठ पत्रकार अदिति कहती हैं, “बीजेपी ने जो बड़ी चीज़ खोई है वो है किसानों के बीच अपनी साख और विश्वास. अब किसानों को लग रहा है कि जब क़ानून वापस लेना ही था तो एक साल तक उनके साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया गया. उनके लोगों की जानें गई. फसलों का नुक़सान हुआ. घर परिवार से दूर रहे.”
अदिति कहतीं है कि क़ानून को जिस तरीक़े से वापस लिया गया, उससे मोदी की ‘उदार छवि’ को भी नुक़सान पहुँचा है. वो तर्क देती हैं कि सरकार ने क़ानून वापस तो लिए लेकिन एमएसपी की गारंटी नहीं दी.
अब आगे एमएसपी के साथ-साथ रोजमर्रा से जुड़े दूसरे मुद्दों पर भी लोग सामने आएंगे जैसे महँगाई, खाने के तेल के दाम और पेट्रोल के बढ़ती क़ीमतें. फिर एक अलग राजनीतिक माहौल बीजेपी के लिए बनेगा. जो स्थिति को आगे और ख़राब कर सकता है.
वहीं वरिष्ठ पत्रकार पूर्णिमा जोशी कहती हैं, “जिस अंदाज़ में ये बिल लाए गए और संसद में पास कराए गए और एक साल तक इस पर सरकार अड़ी रही- ये बीजेपी की और प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी राजनीतिक भूल है.”
”ये बताता है कि ना तो बीजेपी ने परिस्थिति का आकलन ठीक से किया, ना तो इन्हें किसानों की ताक़त का पता था. एक साल के बाद इस वजह से उन्हें किसानों के सामने पूरा सरेंडर करना पड़ा. प्रधानमंत्री मोदी के ‘मज़बूत इरादे’ वाली छवि को इससे काफ़ी नुक़सान पहुँचा है.”
कुछ जानकार पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी की हार और हाल ही में हुए उपचुनावों में बीजेपी के कुछ राज्यों में ख़राब प्रदर्शन को भी किसान आंदोलन से हुआ नुक़सान ही क़रार देते हैं.
लेकिन असल परीक्षा तो अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव हैं, जिससे पता चलेगा कि क्या वाक़ई बीजेपी इन चुनावों में अनुमानित ‘डैमेज कंट्रोल’ कर पाई?