सुकमा
सोशल मीडिया हर किसी के लिए अब सशक्त माध्यम: हरीश लखमा.
सुकमा,16 जनवरी । जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश ने कहा कि राजनीति हो या कोई अन्य क्षेत्र या माध्यम सोशल मीडिया की भूमिका को कोई आज नहीं नकार सकता। कांग्रेस आईटी सेल भी अब अपनी जवाबदारी बखुबी से निभा रही हैं। संगठन विस्तार इसकी शुरुआत है।
कवासी हरीश ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में झूठी बातों को सोशल मीडिया में प्रचार कर ही नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई। श्री लखमा सुकमा जिले में राजीव भवन में आईटी सेल के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में आगे कहा कि हम सभी मेहनत तो करतें हैं किंतु उसे सही ढंग से प्रचार नहीं करते हैं जबकि आज के समय में सभी के पास एंड्रॉयड व स्मार्टफोन है जिसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी व भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है और भाजपा के जुमलों को बेनकाब करना है।