अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस साथ ही अंगना म शिक्षा का कार्यक्रम किया गया।
सुकमा,12 अक्टूबर। जिले में चल रहे सक्षम बिटिया अभियान के द्वारा संदेश दिया कि हमें अपनी बिटिया को ऐसी शिक्षा देनी है, कि वह आत्मनिर्भर बनने के साथ ही समाज को समझ सकें बच्चों के सभी माता पिताओं को संदेश दिया कि वो अपने बेटियों को पढ़ाए। साथ ही पड़ोसी में बारहवी पढ़ रही बालिकाओं को बताना है कि वह बच्चों को पढ़ाने में सहयोग करें व अपने साथ ही पूरे समाज को आगे ले कर जाए।
जनपद प्राथमिक शाला के एस.एम.सी अध्यक्ष के. सुब्बाराव ने कहा की
वे स्वयं सेवकों का सहयोग करेंगे तो साथ ही उनको एक प्रमाणपत्र दिलवांगे माताओं ने कहा मेरी बेटी मेरी पहचान है अंगना में शिक्षा द्वारा बताया गया कि खेल के माध्यम से साथ ही घर के किचन सामग्री से काम करते वक्त भी पढ़ाया जा सकता है जैसे आलू,प्याज टमाटर ,मिर्ची धनिया इत्यादि को पहचान करवाना,इस प्रकार से पढ़ा सकते है, साथ ही खेल करवाया गया। खेल के माध्यम से संदेश दिया गया कि हमें अपनी बेटीओ को साथ लेकर चलना है।
इस कार्यक्रम में नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन के फेलो और SMC के अध्यक्ष, जनपद प्राथमिक शाला की प्रधान अध्यापिका अनिता नाथ मैडम व सभी शिक्षिकाए और बच्चे व बच्चो के माता-पिता उपस्थित थे।