भूपेश सरकार सिलगेर गोलीकांड में मारे गए उनके परिवार को भी 50 लाख रूपए मुआवजा दें – राजेश नाग
सुकमा,14 अक्टूबर। वर्तमान में कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के खीरी जनपद मे किसानों की हत्या, हिंसा के खिलाफ कई पार्टी और जनसंगठन के लोग किसानों के समर्थन में आगे आकर लगातार योगी सरकार और केंद्रीय मंत्री की इस्तीफा की मांग कर रहे हैं।इस निर्दयता के खिलाफ पूरे देश व उत्तरप्रदेश में आक्रोश है योगी सरकार दमन पर अमादा है जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं जाएगा। AIYF//AISF भी किसानों व पत्रकार के साथ घटित घटना की कड़ी निन्दा की और जो भी आरोपी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की मांग भी की।।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लखीमपुर के किसानों के साथ घटना की निंदा तो करते हैं लेकिन सिलगेर गोलीकांड में मौन है,सिलगेर मे तीन आदिवासियों की मृत्यु हो गई। किसी ने आदिवासियों का दुख दर्द जानने के लिए सिलगेर नहीं गए,और मुख्यमंत्री महोदय लखीमपुर मामले में 50 लाख मुआवजा देते हैं, तो सिलगेर के आदिवासियों के साथ क्यों भेदभाव कर रहे हैं।।आज कांग्रेस के लोग लखीमपुर मामले में बस घड़ियाली आंसू न बहाए और ऐसे मौन व्रत कर नौटंकी न करें।।
ऐसा करना है तो सिलगेर में आदिवासियों के साथ जो घटना घटा है, उसका रिटायर्ड जज से तत्काल न्यायिक जांच हो,और जो मृत्यु हुई आदिवासियों के परिवार को भी 50 लाख रुपए मुआवजा तत्काल दिया जाए।। जबकि इस क्षेत्र में 5वीं अनुसूची और पेशा कानून का प्रावधान है लेकिन पालन नहीं किया जाता।