जगदलपुर
चुनाव परिणाम में जीत के बाद पर्यवेक्षक व प्रभारियों की चर्चा
जगदलपुर,7 जनवरी। बीजापुर में छत्तीसगढ़ राज्य के उद्योग एवम आबकारी, वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा जगदलपुर के वरिष्ट कांग्रेसी नेता उमाशंकर शुक्ला, सतीश तिवारी, बंशी सीमा जिला पंचायत सदस्य नीना रावतीय प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं भोपालपत्तनम पर्यवेक्षक यसवर्धन राव, प्रदेश कांग्रेस सचिव सत्तार अली पूर्व पार्षद गौर नाथ नाग पार्षद सूर्या पानी भोपालपत्तनम एवं भैरमगढ़ में हुए चुनाव परिणाम से उत्साहित होकर जगदलपुर से आए पर्यवेक्षक एवं प्रभारियों के साथ चर्चा करते हुए।