कांग्रेस के सदस्यता अभियान की शुरूआत.
रायपुर, 1 नवम्बर। कांग्रेस के सदस्यता अभियान के शुभारंभ मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता पर बिना भेदभाव के कार्रवाई होनी चाहिए। कार्रवाई में भेदभाव होने पर असंतोष फैलता है।
राजीव भवन में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सन्नी अग्रवाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई, और प्रदेश सचिव अरूण भद्रा को कारण बताओ नोटिस दिए जाने की कार्रवाई का सीएम श्री बघेल ने एक तरह से समर्थन किया है।
मीडिया से चर्चा में श्री बघेल ने कहा कि अनुशासनहीनता पर बिना भेदभाव के कड़ाई से कार्रवाई की जानी चाहिए। सोमवार को संगठन की सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है। न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि बाकी राज्यों में भी कांग्रेस की सदस्यता अभियान की शुरूआत हो रही है।
सीएम ने कहा कि जिन्होंने सदस्यता ली है, उन्हें रिनीवल कराना होगा। यानी दोबारा सदस्यता लेनी होगी। साथ ही नए लोगों को जोडऩे का भी काम होना चाहिए। श्री बघेल ने बताया कि उनके प्रदेश अध्यक्ष रहते 6 लाख 2 हजार 975 सदस्य बनाए गए थे।
उन्होंने कहा कि मरकाम की टीम ने 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। सरकार के कार्यों, और संगठन की सक्रियता के चलते पार्टी के प्रति रूझान बढ़ा है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव चंदन यादव, और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।