जगदलपुर
कोतवाली थाने में हुआ निगरानी बदमाशों का परेड,कई के खिलाफ हो सकता है जिलाबदल.
सुधर जाओ वर्ना सुधार दिये जाओगे -एमन
जगदलपुर,24 जून, जगदलपुर की कोतवाली पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के कई निगरानी बदमाशों को तलब कर परेड करवाया।इन पर जिला बदर करने के लिए पत्राचार भी किया जा सकता है। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के निर्देश पर यही प्रक्रिया अन्य थानों में भी जारी है।
नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने कोतवाली क्षेत्र के 20 निगरानी गुंडा बदमाशों को समझाइश दी गई। कुछ निगरानी बदमाश थाना नहीं पहुंच पाए उन्हें भी थाना आकर हाजिरी लगाने कहा गया।
थाना प्रभारी एमन साहू ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सुधर जाओ वरना सुधार दिये जाओगे। एमन ने अपराधीक गतिविधियां छोड़ने को कहा वरन् जिला बदर की कार्यवाही किया जा सकता है।