जगदलपुर
बड़ी ख़बर: गिरोला मंदिर में लाखो की चोरी, दानपेटी के पैसे और भगवान के आभूषण ले भागे चोर
जगदलपुर,22 दिसंबर। बकावंड में स्थित प्रसिद्ध गिरोला मंदिर में चोरी किये जाने का मामला सामने आया है। मंदिर से जुड़े सदस्य के दावे के मुताबिक चोरों ने गर्भगृह में भगवान को चढ़े हुए लाखो के आभूषण और दान पेटी में चढ़ा पैसा व समान चुरा लिया है घटना की सूचना मिलने पर बकावंड चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बकावंड चौकी प्रभारी टुमन लाल डड़सेना ने बताया कि गिरोला मंदिर में चोरी की जानकारी मिली है भगवान को चढ़े आभूषण के अलावा दान पेटी से पैसो को अज्ञात लोगो द्वारा चुरा लिया गया है मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल डॉग स्क्वाड की मदद से चोरों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।