विपक्ष की आपत्तियों के बीच आधार को वोटिंग कार्ड से जोड़ने वाला संशोधन विधेयक लोकसभा से पास .
दिल्ली,20 दिसंबर। लोकसभा ने चुनाव सुधार संशोधन विधेयक 2021 को पास कर दिया है. इस विधेयक के तहत आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने का प्रस्ताव है. इस विधेयक के पास होने के बाद लोकसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. जैसे ही सोमवार को सरकार ने ये विधेयक लोकसभा में पेश किया, विपक्षी दलों ने इसका जमकर विरोध किया.
'The Election Laws (Amendment) Bill, 2021' passed in Lok Sabha.
— ANI (@ANI) December 20, 2021
The Bill seeks to allow electoral registration officers to seek the Aadhaar number of people who want to register as voters "for the purpose of establishing the identity".
House adjourned till tomorrow, 21st Dec. pic.twitter.com/QjGDjGhl4j
कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा कि आधार निवास का प्रमाण है, नागरिकता का नहीं. जबकि असदउद्दीन ओवैसी ने इसे निजता का उल्लंघन बताया. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि मतदान वैधानिक अधिकार है और आधार को वोटर आईडी से जोड़ना ग़लत है.
'The Election Laws (Amendment) Bill, 2021.' introduced in Lok Sabha.
— ANI (@ANI) December 20, 2021
House adjourned till 2 pm amid uproar by the Opposition. pic.twitter.com/gIpb0UOfUZ
तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि आधार कार्ड सरकार सभी नागरिकों के लिए जारी करती है. केंद्र सरकार चुनावी प्रक्रिया में दखल देने की कोशिश कर रही है. लेकिन केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष की आपत्तियों को ख़ारिज करते हुए कहा कि सरकार फ़र्जी मतदान को रोकने की कोशश कर रही है और इस मुद्दे पर विपक्ष को सरकार का समर्थन करना चाहिए.