वाराणसी पहुँचे पीएम मोदी से प्रियंका गांधी ने पूछा ये सवाल.
काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सवाल पूछा है.
उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले में सैकड़ों गायों को ज़िंदा गाड़ने की एक खब़र पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी से पूछा है कि क्या वह इस पर यूपी सरकार से जवाबदेही मांगेंगे?
सोमवार को प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया,‘’योगी जी,आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों जिंदा गायों को दफ़ना दिया. आपकी सरकार में गौशालाओं में गौ माता क्रूरता व अमानवीयता का शिकार हैं. मोदीजी आज आप यूपी में हैं, क्या आप गौशालाओं की दुर्दशा पर उप्र सरकार से जवाबदेही मांगेंगे?’’
हिंदी अख़बार अमर उजाला ने कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसके मुताबिक़, यूपी के बांदा जिले में मिट्टी और भारी-भरकम पत्थरों में जिंदा गायों को दफ़न करने का दावा किया गया है.