दिल्ली
बड़ी खबर : दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण का पहला मामला मिला.
दिल्ली,5 दिसंबर। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि दिल्ली में पहले ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले का पता चला है.
उन्होंने बताया है कि कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया 37 वर्षीय मरीज़ तंज़ानिया से लौटा था और उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जैन ने बताया कि अस्पताल में 17 लोगों को भर्ती कराया गया है जो कोविड-19 पॉज़िटिव हैं.
भारत में यह ओमिक्रॉन वेरिएंट का पांचवां मामला बताया जा रहा है. इससे पहले बेंगलुरु में दो, मुंबई में एक और जामनगर में ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक मामला मिल चुका है.