स्मृति इरानी ने कहा- जान-बूझ कर पीएम मोदी को असुरक्षित माहौल में रखा गया.
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा है कि इसके बारे में जानकारी मिलने के बादजूद कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया और पीएम को असुरक्षित माहौल में रखा.
बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में स्मृति इरानी ने सवाल किया कि “डीजीपी ने क्यों पूरी व्यवस्था और रूट सुरक्षित है, ऐसा संदेश प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा टीम को दिया? पंजाब के वो कौन कांग्रेस सरकार में आला अधिकारी हैं, जो इस अलर्ट के बाद भी प्रधानमंत्री जी को सुरक्षा देन के लिए कोई भी क़दम नहीं उठा रहे थे?”
स्मृति इरानी ने कहा कि इस मामले में मैंने कांग्रेस नेतृत्व के सामने कुछ प्रश्न रखे थे, बाद में एक टेलीविज़न नेटवर्क ने उन प्रश्नों के कुछ चिंताजनक परिणाम राष्ट्र के सामने रखे हैं.
उन्होंने कहा, “एक चैनल पर दिखाए कार्यक्रम में पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वो पीएम की सुरक्षा भंग होने की ख़बर पुलिस के आला अधिकारियों, पंजाब प्रशासन और कांग्रेस नेताओं को देते रहे लेकिन सरकार की ओर से पीएम को सुरक्षित करने के लिए कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया.”
उन्होंने कहा बार-बार जानकारी दिए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने जान-बूझ कर पीएम को एक असुरक्षित माहौल में रखा, जो निंदनीय भी और दंडनीय भी.
पांच जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पंजाब के फ़िरोजपुर जा रहे थे लेकिन उनके काफ़िले को लुधियाना-फ़िरोजपुर नेशनल हाईवे के पास से वापस लौटना पड़ा था.
रास्ते में किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण उनके काफ़िले को एक ब्रिज पर रोकना पड़ा.
रिपोर्टों के मुताबिक़ उनकी कार ब्रिज पर 15-20 मिनट तक फंसी रही थी.