UPSC-CGPSC सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफल होने के गुर प्रतिभागियों को सिखाएंगी-आई पी एस अंकिता शर्मा
जगदलपुर,29 नवंबर। पांच दिसंबर को लालबाग के शौर्य भवन मे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध मे देंगी कई महत्वपूर्ण टिप्स
बस्तर के होनहार लोगो को मिलेगा सुनहरा अवसर
जगदलपुर/अपनी विशेष शैली के लिए मशहूर आईपीएस अंकिता शर्मा ने आगामी दिनो मे होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं मे बस्तर से ज्यादा से ज्यादा चयन होने का बीड़ा उठाया है़, जिसके चलते वें आगामी 5दिसंबर को लालबाग स्थित शौर्य भवन मे प्रतिभागियों से चर्चा करेंगी एवं परीक्षाओं के संदर्भ मे उन्हे महत्वपूर्ण टिप्स भी देंगी।अंकिता शर्मा ने बताया की बस्तर मे प्रतिभाओं की कमी नही है़, यहां के लोग शिक्षा के प्रति अब आकर्षित हो भी रहे है़ पर जानकारी के अभाव मे वे आगे बढ़ नही पाते, इस तरह के सेमिनार से उनकी तैयारियों के विषय मे जानकारी मिलेगी और उन्हे आगे किस तरह से सफल होना है़ उसके संबध भी जानकारी देकर उन्हे प्रोत्साहित किये जाने की उनकी दिली मंशा है़, ताकि वे एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचकर अपने परिवार सहित बस्तर का नाम रोशन कर सके। ऐसा आयोजन हर बार समय समय पर किया जाएगा।