बड़ी सफ़लता – लाखो रूपए के गांजा समेत तीन बंदी.
सुकमा/दोरनापाल, 24 नवम्बर।दोरनापाल पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से गांजा का परिवहन करते 3 लोगो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 110.460 किग्रा गांजा जिसकी अनुमानित कीमत बीस लाख रूपये को बरामद किया है।
दोरनापाल थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग टाटा वाहन मे गांजा लेकर बिक्री करने के उद्देश्य से अवैध तरीके से परिवहन कर रहे है।
जिस पर पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेन्य एवं ओम चंदेल के मार्गदर्शन में सुचना पर तत्काल पुलिस कि एक टीम त्यार कर सुचना स्थल भेजा गया जहां पहुंच पर मुखबीर के बताये अनुसार वाहन को रोककर पूछताछ करने पर सादिश कुमार उम्र 26 तमिलनाडू, अनिथ कुमार वेंकाडेशन उम्र 25 तमिलनाडू व धर्मा सास्था वी उम्र 23 वर्ष तमिलनाडू के कब्जे से पुलिस ने ग्रे रंग की टाटा टियागो वाहन क्रमांक TN – 91 – F – 2299 में गांजा कुल 56 पैकेट कुल वजन 110.460 कि. ग्रा. जिसकी अनुमानित कीमत 20,00,000 / रूपये को बरामद किया गया ।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा ।