दोरनापाल,2 सितंबर। कुपोषण को दूर करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ कितने बच्चों को मिल रहा है और कितने बच्चे कुपोषण से निजात पा चुके हैं। इसका पता लगाने के लिए जिले में वजन त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
01 सितंबर से शुरू होने वाले यह वजन त्यौहार 13 सितंबर 2023 तक चलेगा। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में चलने वाले इस वजन त्यौहार में 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा तथा उनके कुपोषण स्तर की जांच कर बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार वितरण करने के साथ पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज केंद्र क्रमांक आठ में लगभग 20 बच्चो का वजन किया गया और सभी बच्चों को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।
वजन त्यौहार के दौरान मुख्य रूप से वार्ड पार्षद धर्मेंद्र भदौरिया मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों व अभिभावको को कुपोषण व पोषक तत्वों के बारे में जानकारी साझा की.
इस दैरान मौजूद रहे
इस दौरान बच्चो व उनके अभिभावक, वार्ड पार्षद समेत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।