दोरनापाल
नगर पंचायत दोरनापाल में जनसंपर्क विभाग ने आयोजित की सूचना शिविर फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से किया शासन की योजनाओं का प्रचार.
सुकमा 28 फरवरी 2022 छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन आज जिले के कोंटा विकास खण्ड के नगर पंचायत दोरनापाल में किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, हम लाए किसानों को बचाने के कानून, राजीव गांधी किसान न्याय योजना मार्गदर्शिका सहित अन्य प्रचार समाग्री एवं फ्लायर का वितरण जन सामान्य को किया गया।
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी को ग्रामिणों ने अवलोकन किया और उन्होंने फोटो प्रदर्शनी की सराहना की।