दोरनापाल में आयोजित रामलीला में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश….आरती कर की रामलीला की शुरूआत..
दोरनापाल,10 नवंबर। नव दुर्गा मंच द्वारा आयोजित नव दिवसीय रामलीला महोत्सव में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी आज शाम सात बजे श्री कवासी ने आरती कर रामलीला की शुरूआत की, यह आयोजन आज से यानी 9 नवंबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगी।
रामलीला मण्डली के सदस्य धर्मेन्द्र चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया की समारोह की सभी तैयारियां हमने एक दिन पहले ही पूर्ण कर ली थीं. ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना शुभारंभ के मौके पर ना करना पडे।
आपको बताना चाहता हु, कि राम लीला का परिचालन नौ दिनों तक रात्रि आठ बजे से दस बजे तक दो घण्टे रेस्ट हाउस परिसर में होना तय हुआ है। साथ ही स्थानीय यूथ हिंदू के सदस्यो द्वारा भव्य कार्यक्रम की तैयारी जोरों से की जा रही है ।
इस दौरान मौजूद रहे.
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश, नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता मंडावी, जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा व कांग्रेसियों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।